सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स
सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स
1: वेग कैसी राशि है ?
2: संविधान के प्रारूप पर अंतिम वाचन कब समाप्त हुआ ?
3: कौन – सा तत्व सबसे ज्यादा सक्रिय होता है ?
4: किस स्थान पर बुद्ध ने पांच संन्यासियों के साथ संघ की स्थापना की ?
5: उमा की तपस्या ‘ शिव पार्वती, बसंत प्रमाण – किस चित्रकार की उत्कृष्ट कृतियां हैं ?
6: सौरमंडल की खोज किसने की ?
7: भारत में निर्मित पहला उपग्रह प्रक्षेपण वाहन कौन – सा था ?
8: राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग किस मंत्रालय के अधीन है ?
9: ब्रजयान बौह धर्म में बुद्ध / बोधिसत्व की संगिनी को क्या कहा जाता था ?
10: ‘ बनी – ठनी ‘ किस चित्र शैली से सम्बन्धित थी ?
11: 80 % अधिक कोशिकाओं में पाया जाने वाला पदार्थ कौन – सा है ?
12: संविधान सभा द्वारा कब संविधान को पारित कर दिया गया ?
13: न्यूनट की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ?
14: कलिंग युद्ध का वर्णन अशोक के किस शिलालेख में है ?
15: विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग ‘ मोनालिसा ‘ किसकी कृति है ?
16: सौरमंडल का सबसे ऊंचा पर्वत ‘ निक्स ओलंपिया किस ग्रह पर स्थित है ?
17: मोनालिसा ‘ नामक चित्र की रचना किसने की ?
18: शिशु मृत्यु दर में कितने वर्ष की आयु के पूर्व मृत शिशु को शामिल किया जाता है ?
19: बाजार के निरीक्षक को क्या कहा जाता था ?
20: मिथिला पेंटिंग किस राज्य की प्रसिद्ध चित्रकला शैली है ?
उत्तर
1- उत्तर : सदिश राशि
2 उत्तर : 26 नवम्बर , 1949 का
3 उत्तर : पोटैशियम
4 उत्तर : सारनाथ नंदलाल बोस की
5 उत्तर : नंदलाल बोस की
6 उत्तर : कॉपरनिकस न
7 उत्तर : एस.एल.वी.- 3
8 उत्तर : स्वास्थ्य मंत्रालय
9 उत्तर : तारा
10 उत्तर : किशनगढ़ शैली
11 उत्तर : जल
12 उत्तर : 26 नवम्बर , 1949 को
13 उत्तर : जड़त्व का नियम
14 उत्तर : तेरहवें शिलालेख में
15 उत्तर : लियोनार्दो द विंसी की
16 उत्तर : मंगल पर
17 उत्तर : लियोनार्दो द विंसी ने
18 उत्तर : एक वर्ष के पूर्व
19 उत्तर : शहना – ए – मंडी
20 उत्तर बिहार की
1: कौन – सा तत्व सबसे कम सक्रिय होता है ?
2: संविधान सभा के प्रारूप समिति में कुल कितने सदस्य थे ?
3 :सबसे छोटा कोशिकीय अंग कौन – सा है ?
4 :अलाउद्दीन खिलजी ने किसे दीवान – ए – रियासत नियुक्त किया था ?
5 :बेगम अख्तर गायन की किस विधा से संबद्ध हैं ?
6 :एक प्रकाश वर्ष कितनी दूरी के बराबर होता है ?
7 :ओलम्पिक मशाल किस पदार्थ से प्रज्वलित की जाती है ?
8 :भारत में जिलों की कुल संख्या कितनी है ?
9 :सल्तनतकालीन सुल्तानों के शासन काल में किसके शासन काल में सर्वाधिक दास थे ?
10: माईक पाण्डेय किस क्षेत्र से संबद्ध है ?
11 :पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन – सी भौतिक राशि प्राप्त होती है ?
12 :संविधान सभा के झंडा समिति के कौन अध्यक्ष थे ?
13 :लोहा एवं गंधक का मिश्रण कौन – सा मिश्रण है ?
14 :औरंगजेब ने शिवाजी के विरुद्ध किसे दक्कन का सूबेदार बनाकर भेजा था ?
15: यहूदी मेनुहीन किस वाद्य यंत्र के प्रमुख वादक थे ?
16 :सूर्य के अपेक्षाकृत ठंडे भाग , जिसका तापमान 1500 ° C होता है , क्या कहलाता है ?
17 :विश्व में सर्वप्रथम किस अंग का प्रत्यारोपण संभव हुआ ?
18 :जनगणना की तर्ज पर मृत्यु गणना वाला पहला राज्य कौन – सा है ?
19 :किस मुगल बादशाह ने वसीयत लिखकर अपने पुत्रों को यह निर्देश दिया था कि वे असद खाँ को बजीर बनाए ?
20 : हिटनी ह्यूस्टन किस क्षेत्र से संबह थे ?
उत्तर :
1- सीसा
2- सात
3- राइबोसोम
4- मलिक याकूब को
5 -गजल गायिकी से
6- 9.46 x 102 किमी
7 -सूर्य किरण से
8- 640
9- फिरोजशाह तुगलक
10- वन्य जीव पर फिल्म निर्माण से
11- द्रव्यमान
12- जे बी . कृपलानी
13- असमांग मिश्रण
14- शाइस्ता खाँ को
15- वायलिनके
16- सौर कलंक
17- हृदय का
18- कर्नाटक
19 -औरंगजेब ने
20- पॉप गायिकी से
1: किसका गुणसूत्र संतान में लिंग निर्धारण के लिए उत्तरदायी है ?
2: किस अनुच्छेद के तहत विधि के समक्ष समानता वर्णित है ?
3: शिवाजी के मंत्रिमंडल को क्या कहा जाता है ?
4: शिवाजी ने किस भाषा को राजभाषा बनाया ?
5: ‘तरणेतर मेला ‘ किस राज्य का प्रसिद्ध मेला है ?
6: चंद्रमा पर गुरुत्वाकर्षण का मान पृथ्वी पर के गुरुत्वाकर्षण के मात्रा का कितना है ?
7: कौन भारत का अंतिम वायसराय था ?
8: भारत की कौन – सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गयी थी ?
9: आर्य समाज की स्थापना किस वर्ष की गई ?
10: “क्षमावाणी ‘ किस धर्म से संबंद्ध त्योहार है ?
11: शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का त्वरण क्या होता है ?
12: किस अनुच्छेद में लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता प्रदान की गई है ?
13: किस विधि द्वारा मिश्रण में उपस्थित घटकों का पृथक्करण किया जाता है ?
14: किसने आर्य समाज की स्थापना की ?
15: ‘नवरोज ‘ किन लोगों का नव वर्ष दिवस है ?
16: सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह कौन – सा है ?
17: रोहिणी श्रेणी के प्रथम उपग्रह का प्रक्षेपण किस वर्ष किया गया ?
18: तृतीय पंचवर्षीय योजना का काल क्या था ?
19: किसने कहा ” विदेशी राज चाहे कितना अच्छा क्यों न हो , स्वदेशी राज की तुलना में भी अच्छा नहीं हो सकता
20: `उगादी उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?
1- उत्तर : पुरुष का
2- उत्तर : अनु .14
3- उत्तर : अष्टप्रधान
4- उत्तर : मराठी को
5- उत्तर : गुजरात का
6- उत्तर : 1/6
7- उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन
8- उत्तर : द्वितीय पंचवर्षीय योजना में
9- उत्तर : 1875 ई मे
10- उत्तर : जैन धर्म सें
11- उत्तर : समान
12- उत्तर : अनु .16
13- उत्तर : क्रिस्टलन विधि द्वारा
14- उत्तर : स्वामी दयानंद सरस्वती ने
15- उत्तर : पारसियों का
16- उत्तर : डीमोस
17- उत्तर : 1980 ई में
18- उत्तर : 1961-1966 ई को
19- उत्तर : दयानंद सरस्वती ने
20- उत्तर : कर्नाटक में