Tulsi Mata ji ki Aarti तुलसी माता की पूजा आरती
Tulsi Mata ji ki Aarti तुलसी माता की पूजा आरती
आरती आरती पहली वृंदावन की आरती
सांवरे सोहे मात यशोदा दही बिलोए
मां यशोदा नंद दी रानी
खीर कटोरे गड़वे पानी
झोल झोल पीवे मेरी तुलसा रानी
शंख वजे घड़ियाल वजे
गोपियां दा गान वजे
आनो कुंजी खोलो द्वार
मेरा डीवडा स्वर्गद्वार
स्वर्गद्वार दा पानी मीठा
ठाकुर जी मैं अखि डिठा
आनी तुलसा मेरे नाल
तेरे सांगे होंओ पार
देवकी जाया देवका यशोदा जाया कानवले
मेरे घर आया श्री भगवान
मेरे घर आया गोपियां दा कान
मंग ले आरती कर ले आरती
जय तुलसा महारानी नमो नमो हर की पटरानी नमो नमो
डोडा कोडा आंवला
राई दामोदर सावला
राई दामोदर नित करा मैं
हर दी पैड़ी नित चढ़ा मैं
मेरे घर आया श्री भगवान
मेरे घर आया गोपियां दा कान
मनग ले आरती कर ले आरती
बोल वृंदावन बिहारी लाल की जय||